महराजगंज: जिले से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने इंडो-नेपाल बार्डर के सटे गाँव से तस्कर गिरफ्तार किए हैं। तस्कर के पास से अवैध प्रतिबंधित दवाइयों से भरा बैग बरामद की गई है। इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
गिरफ्तार युवक हिंदी मोहल्ले का बताया गया है। गिरफ्तार युवक शाहिद अली के कब्जे से प्रतिबंधित इंजेक्शन व कूटरचित लेबल रैपर) बरामद की गई है। साथ ही कब्जे से कुल 693 प्रतिबंधित इंजेक्शन, 217 कूटरचित लेबल भी बरामद की गई है।
ये भी पढ़ें- भारत माता की जय नारे पर आपस में भिड़े बसपा सांसद और भाजपा विधायक, देखें वीडियो
निचलौल क्षेत्राधिकारी द्वारा इस पूरे मामले की जानकारी दी गई है। पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने इस तस्कर को दबोचा है। एनडीपीएस व कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।