मऊ, जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जिसने खुशियों को मातम में बदल दिया। मुंबई से अपने साले की शादी में शामिल होने आए रामरतन यादव की घर से महज एक किलोमीटर पहले भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा सोमवार की सुबह उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार ऑटो और बोलेरो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ऑटो मऊ की ओर से आ रही थी, जबकि बोलेरो कोपागंज की दिशा से। दोनों वाहनों की जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। कोपागंज थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों में एक की पहचान 35 वर्षीय रामरतन यादव, पुत्र सीता यादव, निवासी फतनपुरा, थाना कोपागंज के रूप में हुई है। वे रात 2 बजे मुंबई से मऊ पहुंचे थे और शादी में शामिल होने जा रहे थे। दुर्भाग्यवश, उन्होंने अपने घरवालों को कॉल कर बताया कि वे पास ही हैं, लेकिन कुछ ही पलों में उनकी जिंदगी का सफर थम गया।
दूसरे मृतक की पहचान 28 वर्षीय साहिल सोनकर, पुत्र राजेंद्र सोनकर, निवासी थाना कोतवाली मठिया के रूप में हुई है।
हादसे की खबर सुनते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।वही पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।