महराजगंज: गोरखपुर एडीजी जोन केएस प्रताप कुमार आज महरजगंज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने इंडो-नेपाल बॉर्डर के साथ ही पगडंडी मार्गों का निरीक्षण किया। वहीं सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर एडीजी ने सभी एजेंसी को दिशा-निर्देश दिया।
बता दें कि गोरखपुर एडीजी जोन केएस प्रताप कुमार आज महराजगंज जिले में पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार पहुंचे। उन्होंने सोनौली बॉर्डर पर सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर जायजा लिया। इस दौरान गोरखपुर एडीजी जोन केएस प्रताप कुमार ने मीडिया से बातचीत की। एडीजी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर चौकसी और सुरक्षा-व्यवस्था जरूरी है।
महराजगंज: धनेवा में आयोजित रोजगार मेले में सदर विधायक ने बांटे नियुक्ति पत्र
एडीजी ने कहा है कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा और 12, 13 व 14 जनवरी को खिचड़ी मेला को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। एडीजी गोरखपुर जोन ने कहा कि सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर एक मीटिंग रखी गई। इस मीटिंग में एसएसबी, महराजगंज के पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा, एलआईयू, कस्टम विभाग व अन्य सुरक्षा एंजेंसियां शामिल हुईं। इस दौरान अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा व खिचड़ी मेले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था संबंधित चर्चा हुई।