रविंद्र मिश्रा/संवाददाता

महाराजगंज:- जिलाधिकारी अनुनय झा ने जिला वृक्षारोपण समिति और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की वृक्षारोपण समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा की सभी विभागों को लक्ष्य प्राप्त हो चुका है। एक सप्ताह के भीतर संबंधित विभाग वृक्षारोपण संबधी कार्ययोजना और खोदे गए गड्ढों की सूचना वन विभाग को प्रेषित कर दें।और सड़कों के किनारे एवेन्यू प्लांटेशन (वीथि वृक्षारोपण) हेतु पीडब्ल्यूडी सहित अन्य सड़क निर्माण संस्थाओं को निर्देशित किया। नगर पालिकाओं में मियावाकी वन और उद्यान विभाग को औषधि वन की तर्ज पर वृक्षारोपण का निर्देश दिया।

विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि विगत समय में सभी विभागों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। आगे भी योजनाओं की नियमित समीक्षा करते रहें और सीएम डैशबोर्ड में रैंकिंग को बरकरार रखें। यदि किसी योजना में प्रदर्शन खराब होता है, तो जवाबदेही तय की जाएगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय, डीएफओ नवीन प्रकाश शाक्य, डीसी एनआरएलएम बी.बी. सिंह, जिला कृषि अधिकारी वीरेंद्र कुमार, एआर कॉपरेटिव सुनील गुप्ता, डीसी उद्योग अभिषेक प्रयदर्शी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!