रविंद्र मिश्रा/संवाददाता
महाराजगंज:- जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग सप्ताह मनाए जाने को लेकर विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर कार्ययोजना पर चर्चा की जिलाधिकारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि योग सप्ताह को व्यापक स्तर पर आयोजित किया जाए। 15 जून से प्रतिदिन अलग–अलग स्थलों पर विभिन्न विभागों के सहयोग से जनसहभागिता सुनिश्चित करते हुए योगाभ्यास सत्र आयोजित किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि 15 जून को योग सप्ताह के प्रथम दिवस पर सभी डिग्री और इंटर कॉलेजों में योगाभ्यास कराया जाए। 16 तारीख को पुलिस थानों में पुलिस बल, एसएसबी कैंप में सशस्त्र सीमा बल सहित होमगार्ड और पीआरडी के जवान अलग अलग स्थानों पर योगाभ्यास करेंगे।
17 जून को जनपद के विभिन्न पार्कों में आमजन योग करेंगे। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशा व एएनएम सहित विभिन्न विभागों की महिलाकर्मी 18 को योगाभ्यास करेंगी, जबकि 19 जून को विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में योग के महत्व पर संगोष्ठियों एवं वाद–विवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 20 जून को दिव्यांगजन जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज में योगाभ्यास करेंगे। 20 जून को जिला क्रीड़ा स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने आयुष विभाग को संबंधित विभागों से समन्वय कर सभी तैयारियों को समय से पूर्ण कर ले। योग का व्यापक प्रचार विभिन्न माध्यमों से सुनिश्चित कराएं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग योगाभ्यास का लाभ उठाएं और योग सप्ताह में प्रतिभाग करें।
बैठक में जिला होमियोपैथी अधिकारी डॉ आर.के. द्विवेदी, जिला आयुष अधिकारी डॉ हरेंद्र कुमार जायसवाल, डीआईओएस श्री अमरनाथ राय, बीएसए श्री श्रवण कुमार गुप्ता, सीओ सदर श्रीमती आभा सिंह, ईओ नगर पालिका श्री आलोक कुमार मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।