कार्तिकेय पाण्डेय/संवाददाता
महराजगंज(पनियरा):-विद्युत सेवा अभियान के तहत शुक्रवार को अधिशासी अभियंता चंद्रेश उपाध्याय की देखरेख में कमासिन खुर्द में विजिलेंस टीम व टाउन के बिजली कर्मचारियों के साथ डोर टू डोर जाकर उपभोक्ताओं से मिला गया।अधिशासी अभियंता चंद्रेश उपाध्याय ने बताया कि इस दौरान तीन लाख बकाया जमा कराया गया। वहीं 25 घरेलू कनेक्शन को कामर्शियल में बदला गया। एसी प्रयोग कर रहे 18 उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाया गया। साथ ही 21 उपभोक्ताओं के खराब या बंद पड़े बिजली मीटर को मौके पर ही बदला गया।
उन्होंने सभी उपभोक्ता से अपील किया है कि अपना विद्युत बिल प्रत्येक माह जमा करें और विद्युत चोरी ना करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई किया जायेगा। इस मौके पर सहायक अभियंता साहिब अंसारी , जूनियर इंजीनियर कमलेश कुमार व पनियरा पुलिस मौजूद रही।