अनुराग जायसवाल/संवाददाता-घुघली
घुघली, महाराजगंज:- स्थानीय रेलवे स्टेशन ट्रैक पर बीते (शनिवार) को मालगाड़ी की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई।
बताते दें कि शनिवार को तकरीबन 3 बजे गोरखपुर से बिहार जानें वाली एक्सप्रेस और मालगाड़ी से क्रॉसिंग होने के कारण घुघली रेलवे स्टेशन पर गाड़ी रुकी हुई थी। इसी दौरान अधेड़ व्यक्ति ट्रेन से उतरकर लघुशंका कर रहा था। और अचानक से मालगाड़ी के चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
अधेड़ अपना इलाज गोरखपुर से कराकर बगहा जा रहा था । मृतक की पहचान हरिकृष्ण चौधरी पुत्र निवासी नया गांव रामपुर जनपद चंपारण उम्र 56 है। मृतक की पहचान उसके पुत्र अंकित ने किया।