संवाददाता/राहुल मिश्रा
महराजगंज:– जनपद के निचलौल थाना अंतर्गत झुलनीपुर में भारत नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में सीओ निचलौल अनिरुद्ध कुमार के नेतृत्व में मकर संक्रांति, माघ मेला, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम एवं गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की दृष्टिगत सीमावर्ती क्षेत्रों में चौक चौराहा तथा बाजारो में पैदल मार्च किया गया।
और बॉर्डर क्षेत्र के सीमावर्ती ग्राम सभा झुलनीपुर में ग्राम सुरक्षा समिति के साथ साथ ग्राम सभा के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक किया गया। इस दौरान भारत नेपाल बॉर्डर पर पुलिस बल व सशस्त्र सीमा बल के संयुक्त जवानों के साथ पेट्रोलिंग किया भी गया। सीओ निचलौल ने बताया कि बॉर्डर पर अवांछनीय गतिविधियों व तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व भारत नेपाल सीमा में प्रवेश करने पर बाइक की तलाशी के साथ आईडी चेक करने तथा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु बॉर्डर पर ड्रोन कैमरे से प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
ये भी पढ़ें: पड़री उर्फ मीरगंज में कलश यात्रा के साथ शुरू हुई शतचंडी महायज्ञ
22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर सभी सुरक्षा एजेंसीयां अलर्ट। इस दौरान क्षेत्राधिकारी निचलौल अनिरुद्ध कुमार, थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह,बहुआर चौकी प्रभारी मनीष कुमार पटेल, उपनिरीक्षक अजीत कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल प्रमोद शाह, एसएसबी झुलनीपुर प्रभारी जयप्रकाश सहित तमाम पुलिस बल व सशस्त्र सीमा बल के जवान मौजूद रहे।