महराजगंज:– सिसवा विकास खंड के पड़री उर्फ मीरगंज के माई भैसा सुर स्थान पर श्री शतचंडी महायज्ञ को लेकर शुक्रवार को कलश यात्रा निकाली गई। हाथी घोड़े गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा में 501 कन्याओं व महिलाओं ने भाग लिया। जिसमे छोटे छोटे बच्चों, युवतियों, महिलाएं व पुरुष श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। इस दौरान देवी देवताओं की जय-जयकार से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।

बाबा सर्वेश दुबे व मंदिर पुजारी खेदन के सानिध्य में कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा शुरू होने से पहले यज्ञाचार्य सहित अन्य विद्वानों के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ स्थल पर श्रद्धालुओं का विधिवत पूजन कराया। कलश यात्रा में स्थानीय ग्रामीणों के साथ आसपास के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

ये भी पढ़ेंमहराजगंज: अयोध्या से आया पूजित- अक्षत पाकर प्रसन्न हुए लोग

इस दौरान युवक द्वारा लगाए जा रहे जयकारे एवं महिला श्रद्धालुओं के भक्ति गीत से वातावरण गूंज उठा। यज्ञ मंडप के परिक्रमा के पश्चात कलश लेकर श्रद्धालु रतनपुर, पकड़ी चौबे, मीरगंज, लक्ष्मीपुर कोर्ट,मुडेरी, मथनियाँ होते हुए पवित्र हिरनय नदी में जलभर कर पुनः मंदिर पहुँचा।

ग्रामवासी पड़री उर्फ मीरगंज के ग्राम प्रधान कृष्ण मुरारी ,गिरजेश दुबे, गिरीश, सूर्यमन, रामलाल, रामाश्रय, राबदवन, वीरेंद्र ,आशीष, रंजेश दिनेश ,पंकज आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि कथावाचक हलचल बाबा द्वारा सुबह व शाम किया जाएग।

जबकि राम लीला का मंचन खुठ्ठा की टीम द्वारा नियमित सुबह शाम होगा।कृष्ण मुरारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यज्ञ 12 जनवरी से कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया जो 20 जनवरी को पुर्णाहुति के साथ संपन्न होगा।

error: Content is protected !!