By kartikey pandey 

महराजगंज: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्रद्धालुओं को 25 फरवरी के बाद दर्शन करने का निमंत्रण देने का अभियान चल रहा है, उसी क्रम में पनियरा के गांगी,बहरामपुर,रामपुर ग्रामसभा में पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम अभियान प्रमुख योगेन्द्र जी व खण्ड कार्यवाह दीपक जी के नेतृत्व में प्रारम्भ हुआ।

WhatsApp Group Join Now

सर्वप्रथम पूजित अक्षत वितरण गांगी बाज़ार में ग्राम प्रधान श्रवण कुमार जी के उपस्थिति में प्रारंभ हुआ ,सभी लोग पूजित अक्षत पाकर खुश हो गये। बहरामपुर में ग्राम प्रधान विकास सिंह के नेतृत्व में पूजित अक्षत ,श्री रामलला मंदिर का चित्र वितरित हुआ।सभी ग्रामवासीयो से 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने की अपील की गई।

रामपुर में ग्राम प्रधान देव कुमार ने पूजित अक्षत कलश का भव्य स्वागत किया और महिलाओं ने गीत गाकर पूरे गाँव में वितरण कार्य को सम्पन्न कराया।

पनियरा खण्ड संघचालक रामचंद्र ने बताया की पनियरा ग्रामीण इलाकों में पूजित अक्षत वितरण अभियान कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं ने घर-घर अक्षत, रामलला के विग्रह का चित्र व आमंत्रण पत्र देकर 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने की अपील की जा रही है,जय श्रीराम का जयघोष कर कार्यकर्ता अक्षत वितरण का कार्य कर रहे है। कार्यकर्ता लोगों से 22 जनवरी को पूजा, कीर्तन करने व शाम को भव्य दीपावली मनाने की भी अपील कर रहे है।

आपको ये भी पढ़ना चाहिए:

हराजगंज: पनियरा में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, मचा हड़कंप

ज़िला प्रचार प्रमुख जीवेशमिश्रा ने ग्रामवासीयो को बताया की 550 वर्षों के संघर्ष के बाद यह दिन आया है ।हमारे पूर्वजों ने तिरस्कार व अपमान का समय झेला है कठिन संघर्षों के बाद सर्व हिंदू समाज का परिष्कार व सम्मान का समय आया है ।हम सब को कर्तव्य पथ पर चलकर पुनः धर्मपथ का निर्माण करना होगा जिससे भारत पुनः विश्व गुरु बन सके।
पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम में मथुरा,अमन, सुनील आदि लोगो का योगदान सराहनीय रहा।

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *