कार्तिकेय पाण्डेय/संवाददाता
महराजगंज:- पनियरा विकास खंड मे मुख्य चिकित्साधिकारी डा दिलीप सिंह ने बुधवार को साढ़े आठ बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंसूरगंज पहुंचे। वहां की हालत देख नाराजगी व्यक्त की। वहां तैनात एक स्टाफ नर्स को छोड़ सभी डाक्टर व स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थिति मिले। उसके बाद सवा नौ बजे पीएचसी पनियरा पहुंचे। यहां दो स्वास्थ्यकर्मी गैरहाजिर रहे।
उन्होंने पीएचसी पर ओपीडी, स्टोर फार्मेसी, दवा वितरण, उपस्थिति रजिस्टर, पंजीकरण काउंटर, लैब पैथालॉजी, नेत्र सहायक कक्ष, इमरजेंसी वार्ड, सहित परिसर की साफ सफाई का भी निरीक्षण किया। यहां डा अनुराग व नेत्र सहायक शैलेन्द्र अनुपस्थित मिले। सीएमओ ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को समय से अस्पताल पहुंचने का निर्देश दिया। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वही सीएमओ ने बताया कि दो चिकित्सक के स्थानांतरण कर दिया गया हैँ और जो अनुपस्थित मिले उनका एक दिन का बेतन रोक दिया गया है! इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा अशोक कुमार, डा शमशाद, डा अधिदेव कश्यप, डा सतेंद्र, डा बकाउल्लाह अंसारी, धर्मेन्द्र सिंह सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।