रविन्द्र मिश्रा/संवाददाता
महराजगंज(आनन्दनगर):- सड़क दुर्घटना में चीफ फार्मासिस्ट की हुई मौत ,परिजनों का रो रो के बुरा हाल। बताया जाता है कि शुक्रवार को तीन बजे के लगभग सिद्धार्थनगर के जिला अस्पताल में कार्यरत चीफ फार्मासिस्ट भवनाथ नारायण पुत्र रामप्रसाद 57 वर्षीय निवासी परसाशाह आलम, थाना तेतरी बाजार सिद्धार्थनगर बाइक के पिछे बैठें 13 वर्षीय शिवम पुत्र सदाकांत निवासी मोगलाह उस्का बाजार सिद्धार्थनगर को लेकर गोरखपुर के एक कार्यक्रम में जा रहे थे। अभी वह फरेंदा कोतवाली क्षेत्र के फरेंदा -धानी मार्ग के छितही पहुंचे थे तभी सरकारी रोडवेज बस ने सामने से टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और 13 साल का शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे एंबुलेंस से सीएचसी बनकटी लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख शिवम को जिला अस्पताल पर कर दिया। मृतक भवनाथ नारायणन सिद्धार्थनगर के जिला अस्पताल में चीफ फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत रहें। चीफ फार्मासिस्ट बृजमनगंज के मूल निवासी शाहाबाद के रहें।
इस सम्बन्ध में फरेंदा कोतवाल अंकित सिंह ने बताया कि पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है परिजनों के तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।