UP Milkipur By Election Exit Poll: उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए एक्जिट पोल सामने आ चुके हैं, जिसमें बीजेपी को बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है। विभिन्न सूत्रों के अनुसार, बीजेपी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
मिल्कीपुर उपचुनाव एग्जिट पोल (UP Milikipur By-Election Exit Polls) में बीजेपी आगे
मिल्कीपुर उपचुनाव एक्जिट पोल में भाजपा-सपा में सीधी टक्कर
मतदान होने के बाद एक्जिट पोल आ चुका है। मिल्कीपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चन्द्रभानु पासवान में सीधे टक्कर एक्जिट पोल में देखी जा रही है। एग्जिट पोल में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान की सीट निकलती हुई दिख रही है। जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है।
ये भी पढ़ें: UP Gharauni List: यूपी घरौनी लिस्ट डाउनलोड कैसे करें?, जानें
मिल्कीपुर उपचुनाव में मतदाताओं में दिखा उत्साह
अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव के तहत मतदान पूरा हुआ। बता दें क्षेत्र के 414 बूथों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई। इस चुनाव में 10 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में दर्ज हो गई है। बता दें मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा व सपा में सीधे टक्कर है। और इस सीट के लिए दोनों पार्टियों पूरी ताकत झोंक दी थी। अब इस सीट पर मतदान पूरा हो चुका है। मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा। और रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई। शाम पांच बजे तक मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में कुल 65.25 फिसदी मतदान हुआ। मतगणना 8 फरवरी को होगा। और चुनावी नतीजा आएगा।
किसकी क्या राय?
वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार पत्रकार बलराम तिवारी ने बताया कि चूंकि मिल्कीपुर ब्राह्मण बहुल क्षेत्र है और इस बार एकजुटता दिखी है. वहीं जो वर्ग साल 2022 के चुनाव में सपा के साथ गए थे, वह इस बार बंट गए हैं।
पत्रकार वेद प्रकाश तिवारी के अनुसार इस सीट पर बीजेपी जीत सकती है, उन्होंने मतदान प्रतिशत का हवाला देते हुए कहा कि बीजेपी यह चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ी है। रिपोर्ट के मुताबिक पत्रकार विपिन यादव ने कहा कि उन्हें यहां सभी जातियों का झुकाव बीजेपी की ओर है. ऐसे में बीजेपी यह सीट निकाल सकती है।
अलग-अलग एंजेंसियों के एक्जिट पोल:-
Axis My India
People’s Pulse
C-Voter
Matrize
Poll of Polls
भाजपा नहीं बचा पाएगी जमानत
मिल्कीपुर उपचुनाव के मतदान के दिन सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भाजपा अपनी जमानत भी नहीं बचा पाएगी। यह सिर्फ मिल्कीपुर की जनता और योगी सरकार के बीच की लड़ाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी को जनता पर भरोसा नहीं है, इसलिए वे अधिकारियों के सहारे दबाव बनाकर चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनके ये प्रयास नाकाम साबित होंगे।
ये भी पढ़ें: Highest Waterfall In Uttar Pradesh: ये हैं उत्तर प्रदेश के फेमस वाटरफॉल, खूबसूरत इतने कि भूल जाएंगे शिमला-मनाली
सकुशल हुआ मतदान हुआ पूरा
मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र को 17 क्लस्टर में किया गया विभाजित
मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के तहत 414 बूथों पर मतदान हुआ। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। पूरे विधानसभा क्षेत्र को 17 क्लस्टर में विभाजित किया गया था, जहां प्रत्येक क्लस्टर में एक निरीक्षक के नेतृत्व में छह से सात पुलिसकर्मियों की टीम तैनाती हुई थी।
ये भी पढ़ें: यूपी आएं तो महराजगंज-नेपाल बॉर्डर के करीब स्थित झूला पुल का लुत्फ जरूर उठाएं
मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी
- अजीत प्रसाद (समाजवादी पार्टी) साइकिल
- चन्द्रभानु पासवान (भारतीय जनता पार्टी) कमल
- राम नरेश चौधरी (मौलिक अधिकार पार्टी) आटो रिक्शा
- सुनीता (राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (सोसलिष्ट) आरी
- संतोष कुमार (आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)) केतली
- निर्दलीय अरविन्द कुमार,हाथ गाड़ी
- कंचनलता, द्वार घंटी
- भोलानाथ, अंगूठी,(कांग्रेस बागी)
- वेद प्रकाश, फुटबाल खिलाड़ी
- संजय पासी, कैमरा चुनाव चिन्ह