राहुल मिश्रा/संवाददाता

महराजगंज:- चुनावी सरगर्मियों के बीच महराजगंज की सियासत मे एक बड़ा हलचल देखने को मिला है जहा पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी के पुत्र और नौतनवा के पूर्व विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने जनपद मे सियासी भूचाल ला दिया है चुनाव के चंद दिनों पहले अमर मणि का इंडिया गठबंधन प्रत्याशी का समर्थन करने के बाद जनपद मे चर्चाओ का बाजार गर्म हो गया है जनपद मे ये चर्चा आम हो गयी है अमर मणि के रिहाई के पीछे जिस बीजेपी का हाथ सबको लग रहा था तो आखिर उनका लड़का अमन मणि उस बीजेपी को ऐसे कैसे धोखा दे सकता है

 

फिलहाल इन सभी चर्चाओ के बीच देखने वाली बात ये होगी की अमन मणि के गठबंधन प्रत्याशी को समर्थन से कितना लाभ होगा ये आने वाला वक़्त ही बताएगा

error: Content is protected !!