देवरिया। चिकित्सा जगत में देवरिया का नाम अब तेजी से उभर रहा है, और इसका श्रेय जा रहा है केजीएमयू के मशहूर ऑर्थोपेडिक स्पाइन सर्जन डॉ. एस. के. शर्मा को। डॉ. शर्मा ने हाल के दिनों में दर्जनों ऐसे मरीजों का सफल घुटना और स्पाइन ऑपरेशन किया है, जो वर्षों से चलने-फिरने में असमर्थ थे या लगातार कमर और घुटनों के दर्द से परेशान थे।
डॉ. एस.के. शर्मा ने अपने अनुभव और विशेषज्ञता से न केवल मरीजों के दर्द को दूर किया बल्कि उन्हें फिर से चलने और सामान्य जीवन जीने की नई उम्मीद दी है। जिन लोगों को पहले लगा था कि अब वे कभी अपने पैरों पर खड़े नहीं हो पाएंगे, आज वे डॉ. शर्मा के इलाज से स्वस्थ होकर मुस्कुरा रहे हैं।
मरीजों ने बताया कि पहले वे बड़े शहरों जैसे दिल्ली, लखनऊ या गोरखपुर जाने की सोचते थे, लेकिन अब डॉ. शर्मा के देवरिया में उपलब्ध होने से यह सुविधा स्थानीय स्तर पर ही मिल रही है। इससे लोगों को न केवल आर्थिक राहत मिली है बल्कि इलाज के लिए लंबी यात्रा से भी छुटकारा मिला है।
डॉ. शर्मा का कहना है कि — “समय पर जांच और सही इलाज से स्पाइन और घुटनों की बीमारियां पूरी तरह ठीक की जा सकती हैं। जरूरत है सिर्फ सही दिशा और भरोसे की।”
वर्तमान में डॉ. एस.के. शर्मा देवरिया न्यू कॉलोनी, गुरुद्वारा के पीछे, आईसीआईसीआई बैंक के पास क्लिनिक में नियमित रूप से मरीजों को देख रहे हैं। यहां आने वाले मरीजों को रीढ़ की हड्डी, नस, घुटने, गठिया और जोड़ों के दर्द का उच्चस्तरीय इलाज उपलब्ध है।
