मथुरा जिला अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट मे बिजली स्पार्किंग से लगी आग
UP: मथुरा जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के बिजली बोर्ड में स्पार्किंग से आग लग गई आग लगते ही अस्पताल में अफरा तफरी मच गई सीएमएस नीरज अग्रवाल ने तुरंत फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को सूचना दी फायर ब्रिगेड की एक बड़ी और एक छोटी गाड़ी मौके पर पहुंची हालांकि इससे पहले ही अस्पताल कर्मचारियों ने फायर संसाधनों की मदद से आग पर काबू पा लिया इस तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया दमकल कर्मियों और पुलिस ने अस्पताल के अन्य हिस्सों का निरीक्षण किया स्थिति सामान्य होने की पुष्टि की गई भीषण गर्मी के कारण आग की यह घटना अस्पताल के मरीजों और स्टाफ के लिए चिंता का विषय बन गई है सीएमएस ने बताया कि स्टाफ की सूझबूझ से समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया इससे किसी बड़े नुकसान से बचा जा सका।