विधायक गणेश चंद चौहान ने जन औषधि केन्द्र किया उद्घाटन
ब्यूरो प्रमोद गोस्वामी
संत कबीर नगर: धनघटा तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलौली में विधायक गणेश चंद चौहान जन औषधि केन्द्र का उद्घाटन किया। जन औषधि केन्द्र को खोलने के लिए लीलावती अस्पताल के प्रबंधक निदेशक बुद्धिसागर पाण्डेय का कहना है कि इस जन औषधि केन्द्र से पूरे तहसील वाशियो को सस्ते और कम दामों पर दवा उपलब्ध कराने के लिए जन औषधि केन्द्र खोला गया है। जो एक सामाजिक सेवा के साथ सरकार की भी महत्वकांक्षी योजना है जिसको हर गरीब की इसका लाभ मिले । वही धनघटा के विधायक गणेश चंद चौहान के आगमन पर सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया। वही लीलावती अस्पताल के भावी मैनेजिंग डायरेक्टर अभिनव पण्डित अपने बाल्यावस्था मे विधायक को माला पहना कर यह सन्देश दिया कि आगामी सामाजिक धार्मिक कार्यक्रम मे परिवार के साथ सहभागिता करने की इच्छा जताई। विधायक गणेश चंद चौहान ने अपने मे कहा कि सरकार की योजनाओं मे जन औषधि केन्द्र खोलकर सुचारु रूप से पूरे देश एवं प्रदेश में चल रहा है। जिसका लाभ गरीब से अमीर तक के लोग ले रहे हैं। और अपनी गाढ़ी कमाई का मोटा हिस्सा बचाकर परिवार का भरण पोषण करने के काम आता है। मलौली में यह जन औषधि केन्द्र पूरे क्षेत्र के लिए एक वरदान साबित होगा। कार्यक्रम मे विधायक गणेश चंद चौहान के साथ राणा सिंह, अनिरुद्ध शुक्ल, रमेश चौरसिया, संतोष सिंह, प्रिंस सिंह, बुद्धिसागर पाण्डेय, कन्हैयालाल, डॉ जितेन्द्र चौधरी, आलोक अग्रहरी जनमेजय मिश्र, सुबास यादव अमित मिश्रा बलवंत पाण्डेय, अकिल अहमद, अमित पाण्डेय, जगदीश पाण्डेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।