महराजगंज। प्रस्तावित आनंदनगर-घुघली रेल मार्ग (Anandnagar-Ghughli Rail Route) के लिए मुआवजा वितरण की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। फिलहाल आपत्तियों को आमंत्रित किया गया है, जिसके बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी। रेलवे विभाग ने इस रेल मार्ग से जुड़े कार्यों को धीरे-धीरे आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है।
जिले में आनंदनगर-घुघली वाया महराजगंज नई रेल लाइन (Maharajganj Railway Lines) के तहत भूमि अधिग्रहण का काम तेज़ी से चल रहा है। इस योजना के तहत नौ और गांवों में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कुछ दिनों में इन गांवों में रेलवे धारा 21 ए का प्रकाशन किया जाएगा, जिससे भूमि अधिग्रहण व मुआवजा भुगतान प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी।
आपको यह भी पढ़ना चाहिए:-Ram Janaki Temple Nichlaul: निचलौल के ऐतिहासिक राम जानकी मंदिर का 1.60 करोड़ रुपये में सुंदरीकरण, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
इस नई रेल लाइन से कुल 57 गांवों को जोड़ा जाएगा, जिसमें से 45 गांवों में भूमि अधिग्रहण का कार्य जिले के उप भूमि अधिग्रहण विभाग द्वारा किया जा रहा है, जबकि 12 गांवों में यह काम गोरखपुर से किया जाएगा। इन गांवों में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए रेलवे की टीम चिह्नांकन की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है और विभाग गजट प्रकाशन की तैयारी में जुट गया है।
आपको यह भी पढ़ना चाहिए:-Uttar Pradesh Weekly Updates: प्राइवेट स्कूलों में फ्री में एडमिशन तो 15 लाख परिवारों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ…एक साथ कई बड़ी खबरें।
इस परियोजना के तहत 53 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन बनाई जाएगी, जिसके लिए 57 गांवों में कुल 194 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। अब तक 1.11 अरब रुपये से अधिक का मुआवजा भुगतान किया जा चुका है। इसके अलावा, रोहिन नदी पर रेल सेतु बनाने के लिए 429 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया जा चुका है। इस परियोजना में रेल पटरियों का विस्तार, पुलों का निर्माण और अन्य संरचनात्मक काम भी शामिल हैं। रेलवे विभाग ने इस परियोजना को प्राथमिकता दी है, ताकि जिले को रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जा सके और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा दिया जा सके।