रूद्र कुमार/संवाददाता

WhatsApp Group Join Now

महराजगंज:- डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के पदाधिकारियों के कई दिनों से सिंचाई विभाग प्रथम के अधिशाषी अभियंता कार्यालय के सामने सहायक अभियंता तृतीय के विरुद्ध चल रहा धरना खत्म हो गया है ।संघ के पदाधिकारियों के समक्ष सहायक अभियंता तृतीय ने अवर अभियंता प्राची वैश्य के चिकित्सा अवकाश को संस्तुति सहित अग्रसारित करने की संभावना व्यक्त की और साथ ही में 15 जून को संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ किए गए अभद्र व्यवहार को लेकर खेद प्रकट करते हुए क्षमा याचना माफी मांगी और सभी को आश्वासन दिया कि अब भविष्य में ऐसी कोई गलती नहीं होगी।प्रकरण के समाधान के बाद संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने धरना को समाप्त कर दिया। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के जनपद सचिव ई विनोद कुमार ने बताया कि बीते दिनों एसडीओ तृतीय ने अवर अभियंता प्राची वैश्य चिकित्सा अवकाश प्रकरण को बिना संस्तुति किए ही अधिशाषी अभियंता एवं खण्डीय कार्यालय को प्रेषित कर दिया था।एक्सईन ने इस प्रकरण को वापस करते हुए संस्तुति सहित भेजने के लिए एसडीओ तृतीय को निर्देशित किया था।इसके बावजूद उनके आदेशों का उलंघन करके प्रकरण को दबाने की कोशिश किया।जब संघ के पदाधिकारियों ने इसको लेकर बात की तो लोगों को अपमानित कर कार्यालय से बाहर निकाल दिया।

By Rudra

रूद्र कुमार , महराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। यूपी खबरिया व बतकही (हिंदी साप्ताहिक अखबार) संस्थान के साथ जुड़कर कार्य कर रहे हैं। रूद्र सॉफ्ट खबरों के साथ ही जिले की घटनात्मक खबरों में विशेष रुचि रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *