रविंद्र मिश्रा/संवाददाता
महराजगंज:- जनपद के कोल्हुई पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है ऑनलाइन जुआ के खेल से साइबर ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गैंग का पर्दाफाश हुआ है बेडहुक 24×7एप्प्स के जरिये गिरोह के सदस्य पहले भोले भाले लोगो को जुआ खेलकर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देते थे उसके बाद उनसे साइबर ठगी करते थे अब तक यह गैंग 2 करोड़ 11लाख रूपए की जलसाजी कर चुका है इस गिरोह के पकडे गए सदस्यो के पास से कुटरचित तरीके से तैयार किये गए आधार कार्ड, पेन कार्ड,ई श्रम कार्ड समेत अन्य दस्तावेज बरामद हुआ है इनके कब्जे से पुलिस को 49 अदद मोबाइल फोन,7 लेपटॉप,30 सिमकार्ड एक जनरेटर भी बरामद हुआ है ठगों का यह गिरोह बिहार राज्य के मोतिहारी चंपारण,छत्तीसगढ़ दुर्ग, गाजीपुर, महराजगंज में सक्रिय था और बिहार राज्य के गोपालगंज से इनका ऑफिस चलता था इस पुरे गिरोह के 14 सदस्यो को कोल्हूई पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है