रविंद्र मिश्रा/संवाददाता
महराजगंज:- विद्युत उपकेंद्र चेहरी (रम्हौली) की 33 केवी मुख्य लाइन और उपकेंद्र से पोषित 11 केवी चौपरिया फीडर की लाइन का अनुरक्षण कार्य की वजह से आज सुबह 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक चेहरी विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले सभी स्थानों की आपूर्ति बाधित रहेगी।
इस सम्बन्ध में उप खण्ड अधिकारी विद्युत उपखंड तृतीय चौक ने बताया की विद्युत उपकेंद्र चेहरी (रम्हौली) की 33 केवी मुख्य लाइन और उपकेंद्र से पोषित 11 केवी चौपरिया फीडर की लाइन का अनुरक्षण कार्य किया जाना है। जिसके चलते आज सुबह 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विभागीय स्टाफ को उपभोक्ताओं को अवगत कराने का निर्देश पूर्व में दिया जा चुका है , जिससे उपभोकता अपना जरूरी कार्य निपटा लें। इस दौरान उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद है।