कार्तिकेय पाण्डेय/संवाददाता

पनियरा:- पनियरा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों ने शुक्रवार को अपनी मांगों का एक ज्ञापन बीडीओ अमरनाथ पाण्डेय को दिया। ज्ञापन में बारह सुत्रीय मांगें हैं।

बारह सुत्रीय मांगों में गांव में तैनात सहायक सचिव कम डाट इंट्री आपरेटर तथा शौचालय केयरटेकर व प्रधानों के मानदेय का व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा अलग से करने, किसी भी रजिस्ट्रर्ड तकनीकी सहायक से इस्टीमेट बनवाने की छूट, पंचायतों से जुड़ी समस्या के लिए जनपद पर डीएम एसी की देखरेख में पंचायत दिवस मनाने, जिला योजना समिति में प्रधानों को प्रतिनिधित्व देने, मनरेगा की मजदूरी चार सौ रुपए करने, प्रधानों की सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस जारी करने, बिना शपथ पत्र के प्रधानों की जांच न कराने, गांवों से सरकार को मिले जीएसटी का सत्तर प्रतिशत गांव में खर्च करने आदि की मांगे हैं।

ज्ञापन देने वालों में राम अशीष यादव, रमेश यादव, जनार्दन सिंह, राधेश्याम चौहान, भागीरथी, विन्देश्वर निषाद, सतीश चौहान, राममिलन निषाद, विरेन्द्र यादव, मोनू यादव, अनिल जायसवाल, सुर्यभान सहानी, जितई प्रसाद, सलीम खां, विनय कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!