रूद्र कुमार /संवाददाता
महराजगंज:- उत्तर प्रदेश के पूर्व डी जी पी और भाजपा नेता विजय कुमार बुधवार को महराजगंज पहुंचें और एक कार्यक्रम मे भाग लेने के बाद महराजगंज के राज विलास होटल में प्रेस कांफ्रेस कर कहा की भारतीय जनता पार्टी द्वारा आरक्षण खत्म करने के बारे में कांग्रेस झूठ फैला रही है कांग्रेस की आलोचना करते हुए पूर्व डी जी पी और भाजपा नेता डॉ विजय कुमार ने कहा कि यह नरेंद्र मोदी की गारंटी है कि कोई भी अनुसूचित जाति के आरक्षण को खत्म करने के बारे में सोच भी नहीं सकता है। अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग जब तक भाजपा सत्ता में रहेगी कोई आंच नही आने देगी। उन्होंने कहा कि 10 साल से हम पावर में हैं मगर आरक्षण पर आघात कांग्रेस पार्टी ने किया है ।कर्नाटक और हैदराबाद में उन्होंने धर्म के आधार पर 4 पर्सेंट और 5 पर्सेंट आरक्षण दिया है। इससे पिछड़ा वर्ग, एससी और ओबीसी वर्ग के आरक्षण पर डाका पड़ा है। उन्होंने आगे कहा कि मोदीजी 400 सीट इसलिए मांग रहे हैं क्योंकि संविधान बदलना है और आरक्षण हटा देना है, ये बातें वो खुलकर और निर्लज्जता से बोलते हैं। मैं बता देना चाहता हूं कि शायद उनको नॉलेज नहीं है कि 10 साल से हमारे पास पूर्ण बहुमत है हमने पूर्ण बहुमत का उपयोग आरक्षण हटाने के लिए नहीं किया, बल्कि अनुच्छेद 370 हटाने के लिए किया है ,ट्रिपल तलाक हटाने के लिए किया है, जीएसटी लाने के लिए किया है, राम मंदिर बनाने के लिए किया है, सुशासन के लिए किया है।
उन्होंने कहा, अगर आरक्षण हटाने की मंशा होती तो कब का हट चुका होता। धर्म के आधार पर आरक्षण संविधान सम्मत नहीं है। उन्होंने सर्व समाज से आग्रह किया कि रष्ट्र वादी विचारधारा वाली पार्टी भारतीय जनता पार्टी को सत्ता की चाभी सौपे और देश की कमान पुनः तीसरी बार यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को सौपे।इस अवसर पर सदर विधायक जयमंगल कन्नौज्जिया, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता, के डी अग्रवाल, मानवेन्द्र सिंह, राकेश अग्रहरी , आशीष गौतम मौजूद रहे।