रविंद्र मिश्रा/संवाददाता
महराजगंज:-लोकसभा चुनाव के व्यय प्रेक्षक जितेन्द्र पटेल ने द्वारा आज कलेक्ट्रेट के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया जिसमे सी–विजिल, कंट्रोल रूम, एमसीएमसी और व्यय लेखा कक्ष का निरीक्षण किया गया।
व्यय प्रेक्षक जितेन्द्र पटेल द्वारा सबसे पहले सी–विजिल कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सी–विजिल प्रभारी और एआर कॉपरेटिव सुनील गुप्ता से सी–विजिल पर शिकायत निस्तारण प्रक्रिया की जानकारी ली। और उन्होंने पोर्टल पर एफएसटी गाड़ियों की लोकेशन को देखा। उन्होंने सर्वाधिक प्राप्त हो रही शिकायतों के प्रकृति की भी जानकारी ली। सी–विजिल प्रभारी ने बताया कि बिना अनुमति पोस्टर–बैनर लगाने की सर्वाधिक शिकायतें मिल रही हैं, जिनका निस्तारण एफएसटी टीमें मौके पर जाकर कर रही हैं। प्रेक्षक ने नामांकन की अधिसूचना के बाद मिली शिकायतों की संख्या के बारे में पूछा। प्रभारी अधिकारी ने बताया कि इस दौरान कुल 06 प्राप्त हुई हैं। सभी शिकायतो का निस्तारण निर्धारित समयसीमा में हुआ है। उन्होंने सर्वाधिक कार्यवाही वाली विधानसभा वाले विधानसभा की जानकारी ली। सी–विजिल प्रभारी ने बताया की विधानसभा क्षेत्र फरेंदा में 32 और विधानसभा क्षेत्र महराजगंज में कुल 33 शिकायतें अबतक प्राप्त हुई हैं, जिनका निस्तारण समयसीमा के भीतर किया जा चुका है।
इसके बाद प्रेक्षक मने कंट्रोल रूम को देखा। उन्होंने कंट्रोल रूम में टेलीफोन के संख्या की जानकारी ली। प्रभारी अधिकारी और डिप्टी सीवीओ विनोद विश्वकर्मा ने बताया की कंट्रोल रूम में 04 लैंड लाइन नंबर और 04 मोबाइल नंबर सक्रिय हैं। अबतक कुल 57 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। सर्वाधिक शिकायतें एपिक कार्ड संबंधी प्राप्त हुई हैं। जिनका निस्तारण संबंधित एआरओ से संपर्क कर निर्धारित समयसीमा के भीतर कराया गया है।
इसके उपरांत उन्होंने मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति को देखा और प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया की निगरानी प्रक्रिया की जानकारी ली। जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि मॉनिटरिंग में लगे सहायकों द्वारा यू–ट्यूब चैनल, विभिन्न मीडिया वाट्स ग्रुप, प्रत्याशियों के सोशल अकाउंट आदि की निगरानी की जा रही है। इसके अतिरिक्त पेड न्यूज और विज्ञापन की निगरानी हेतु विभिन्न अखबारों को नियमित रूप से देखा जा रहा है। साथ ही विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का भी लगातार पर्यवेक्षण किया जा रहा है और पेड न्यूज व विज्ञापन की दैनिक रिपोर्ट व्यय लेखा टीम को प्रेषित की जा रही है।
अंत में प्रेक्षक महोदय द्वारा व्यय लेखा टीम से वार्ता की गई और निर्देशित किया गया कि नामांकन के उपरांत प्राप्त होने वाले व्यय को प्रत्याशी के व्यय में जोड़ा जाए। सभी प्रत्याशियों के व्यय का विवरण निर्धारित प्रारूप में दर्ज करें। प्रेक्षक महोदय द्वारा छाया प्रेक्षण पंजिका का भी अवलोकन किया गया।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी राजकुमार गुप्ता, अपर उपजिलाधिकारी मदन मोहन वर्मा, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी नीरज कुमार अग्रवाल, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।