कार्तिकेय पाण्डेय/संवाददाता
पनियरा (आज): पनियरा थाना क्षेत्र के हेमछापर कोइरी टोला पर एक बुलेट बाइक सवार ने एक 45 वर्षीया महिला को बुरी तरह से टक्कर मारकर घायल कर दिया था । जिसके बाद मौके से चालक बाइक छोड़कर फरार हो गया था । परिजन महिला को इलाज के गोरखपुर ले गये। जहां उसकी शुक्रवार की दोपहर में इलाज के दौरान मौत हो गई है। मृतका के पति की तहरीर पर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
सुभाष चंद्र चौरसिया की तहरीर के अनुसार घटना बीते मंगलवार की शाम की है। वह अपनी पत्नी सुनीता के इलाज कराने में व्यस्त था। इसलिए तहरीर देने में देरी हुई। उसने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने व बाइक को अपने कब्जे में लेने की मांग की थी। बताया कि शुक्रवार की दोपहर बाद दो बजे गोरखपुर एक प्राइवेट अस्पताल में मौत हो गई।
प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।