UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है। यहां इंडिया अलायंस में समाजवादी पार्टी के साथ रही अपना दल कमेरावादी के साथ गठबंधन टूट गया है। इसकी जानकारी खुद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश ने दिया है। बता दें कि अपना दल कमेरावादी और सपा के गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा- 22 में गठबंधन था, 24 में नहीं है. बाक़ी आप लोग समझदार हैं।
दरअसल, अपना दल (K) ने 3 लोकसभा सीटों पर दावा किया था। अपना दल कमेरावादी ने मिर्जापुर, कौशांबी, फूलपुर सीट गठबंधन में मांगी थी। जिस दिन अपना दल कमेरावादी ने इन तीनों सीटों पर दावा ठोंका उसी दिन सपा ने देर शाम मिर्जापुर से प्रत्याशी का ऐलान कर दिया।
बता दें बुधवार को इंडिया गठबंधन में शामिल अपना दल (कमेरावादी) ने बागी रूख अख्तियार करते हुए यूपी की तीन लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। इसकी घोषणा खुद पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने की थी।