यूपी/डेस्क: ईद के दिन कानपुर के अरमापुर ईदगाह पर हुए सपा कार्यकर्ता और पुलिस में हुई झड़प ने बड़ा रूप ले लिया था. जिसके बाद पुलिस को घेर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई और वर्तमान कानपुर लोकसभा से गठबंधन के प्रत्याशी आलोक मिश्रा ने अपने समर्थकों के साथ बवाल किया था. जिस पर पुलिस ने अमिताभ और आलोक मिश्रा सहित 200 अज्ञात समर्थकों पर पनकी थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया है. वहीं पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं के इस झड़प का खूब वीडियो वायरल हुआ था.

200 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस ने कानपुर के सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ,लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी आलोक मिश्रा और उनके साथ बवाल में मौजूद 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पनकी थाने में दर्ज कर दिया है. वहीं एडीसीपी विजेंद्र दुबे ने बताया की पुलिस से झड़प और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप सभी पर लगे है.

वीडियो के आधार पर उसे साक्ष्य माना गया है और जो भी लोग थाने में उपद्रव करते दिख रहे है.सभी के ऊपर कानूनी कार्यवाही की गई है. थाने में हुए बवाल से अन्य थाने में होने वाले कार्य भी बाधित हुए ,जो फरियादी थाने में काम कराने आए थे वो भी बिना कार्य कराए हुए लौट गए.

error: Content is protected !!