कार्तिकेय पाण्डेय/संवाददाता
महराजगंज:- पनियरा ब्लाक परिसर में सोमवार को शक्ति बंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लोकसभा 2024 के चुनाव की तैयारी पर जोर दिया गया और महिलाओं के लिए संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर उन्हें इसका लाभ दिलाने का आह्वान किया गया।
शक्ति बंदन कार्यक्रम में पहुंचे महराजगंज के सांसद व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां को गिनाया और कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरंतर प्रयास कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निरंतर प्रयासों के लिए उनका हृदय की गहराई से धन्यवाद देता हूँ, प्रधानमंत्री को महिलाओं के आरक्षण हेतु कानून लाने पर बधाई देता हूँ। इस दौरान पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह पनियरा ब्लाक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला रहे कार्यक्रम का संचालन भाजपा के जिला महामंत्री बबलू यादव ने किया। इस दौरान क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि और महिलाएं मौजूद रही।