महराजगंज: घुघली कप्तानगंज मुख्य मार्ग पर आज पटखौली में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें दो बाइक की भिड़ंत में दो छात्रों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में चार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
इस सड़क दुर्घटना में मृतक और घायल सभी नाबालिग बताए जा रहे हैं, जो बाइक से यूपी बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे थे। इस घटना की सूचना के बाद परिजनों का रोकर बुरा हाल है। वहीं अस्पताल से लेकर बाहर तक इस सड़क दुर्घटना की सूचना पर सभी गमगीन रहे। सभी घायल और मृतक छात्र बसंतपुर और हरखी गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।