महराजगंज: सांसद खेल स्पर्धा का विधानसभा स्तर पर आयोजन 13 फरवरी से 15 फरवरी तक सिसवा विधानसभा के बापू शताब्दी इंटरमीडिएट कालेज जहदा में आयोजित है।
जिसमें दौड़ 100 मी०, 200मी०, 400मी०, 800मी०, खो-खो, बालीबाल, कुश्ती, कबड्ड़ी, शॉटपुट, लंबी कूद, ऊँची कूद, खेल शामिल हैं।
आपको ये भी पढ़ना चाहिए 👇गुरु गोरखनाथ स्वास्थ सेवा यात्रा के निमित्त लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ शिविर
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय पांडेय व युवा नेता रोहन चौधरी होंगे।
सांसद खेल स्पर्धा के सिसवा विधानसभा प्रभारी धीरज तिवारी ने बताया कि खेल हेतु तैयारियां पूरी कर ली गई है लगभग 1400 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया है।
कुल 3 दिवस में खेल सकुशल सम्पन्न कराया जाएगा फिर इनमें से विजेता प्रतिभागियों को जिले स्तर पर प्रतिभाग करने हेतु 18 फरवरी को भेजा जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन में व भारत सरकार में केंद्रिय वित्त राज्य मंत्री व महराजगंज के सांसद पंकज चौधरी जी के निर्देशन में हो रहे इस खेल स्पर्धा से ग्रामीण अंचल से खेल में रुचि रखने वाले ऐसे प्रतिभागियों को जिला स्तर व प्रदेश स्तर तक पहुँचने में सुगमता होगी।