कोठीभार में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे एक बाइक सवार सड़क पर गिर गया। बगल से गुजर रही गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।
मेंहदिया निवासी राजेश पांडेय सिसवा से सामान लेकर लौट रहे थे। रविवार की रात करीब नौ बजे कोठीभार के परिषदीय विद्यालय के पास दो बाइक की आमने सामने से टक्कर हो गई। परिजनों ने बताया कि राजेश की माली हालत ठीक नहीं होने के कारण गोरखपुर के एक नर्सिंग केयर में नौकरी करते थे। वह शनिवार को घर आये थे।
प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार ने तहरीर नहीं मिलने की पुष्टि की