संवाददाता/राहुल मिश्रा
महराजगंज: निचलौल विकासखंड मिश्रौलिया में बीती रात एक चाय की दुकान जलकर राख हो गई। बता दें कि यह घटना 13/4 पुल बहुआर के पास की है। इस घटना में दुकान जलकर राख हो गई।
बता दें आरती देवी 13/4 पुल बहुआर के पास चाय की दुकान लगभग 20 वर्षों से चला रही थीं। अचानक रात में आग लगने से दुकान जलकर खाक हो गया। इनका रो-रोकर बुरा हाल है। इस दौरान इसमें कुर्सी, मेज, काउंटर,आलमारी आदि सामान जलकर खाक हो गया। खबर लिखने तक आग लगने की पुख्ता जानकारी पता नहीं चल पाई है।