महराजगंज: जिले के पनियरा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामसभा कम्हरीया में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि भाजपा युवा नेता प्रेमशंकर उर्फ निर्भय सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया। साथ ही साथ अन्नप्राशन संस्कार के तहत बच्चों को आहार ग्रहण कराया।
वहीं प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया। नैनों छिड़काव वाला ड्रोन का परीक्षण भी हुआ।
विद्यालय के नन्हें मुन्ने छात्र छात्राओं द्वारा कई कार्यक्रम किए गए। इस दौरान बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा, ग्राम प्रधान मुबारक अली, बेलवा ग्राम प्रधान नूरूल एन, ग्राम प्रधान एजाज, आशुतोष पटेल, ब्लॉक के अधिकारी राकेश सिंह व अधिकारी गण एवं भाजपा के पदाधिकारी गण रहें।