Rahul Mishra/Reporter
महराजगंज: आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जाहिद अली के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने निचलौल तहसील पर प्रदर्शन किया। इस दौरान एसडीएम निचलौल को ज्ञापन दिया और मांग किया।
ज्ञापन के माध्यम से मांग किया गया कि निचलौल तहसील में कार्यरत प्राइवेट कर्मचारी कन्हैया पांडेय की क्षेत्र में काफी शिकायत है। समय से कार्यालय में नही आता है। हमेशा गायब रहता है। सरकारी योजनाओं के नाम पर धन उगाही करता है। बिना पैसे का कोई काम नही करता जो पैसा नहीं देता है उसका काम नही करता है और बार बार परेशान करता है।
समाज सेवी व जनप्रतिनिधियो के साथ असब्द भाषा का प्रयोग करता है। कार्यालय में आने वाले लोगों के साथ बदसलूकी करता है। शराब के नसे में धूर्त रहता है जिसको तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी को पार्टी बर्दास्त नही करेगी अगर तत्काल कार्यवाही नही की गई तो पार्टी महाराजगंज डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करेगी।
प्रर्दशन के दौरान आशुतोष कन्नौजिया शैलेष गुप्ता, राजेश दशरथ प्रजापति, विनोद मौर्या, अमर, हकीम, परशुराम समसुद्दिन्न, रामअचल, लारीभाई, पिंटू प्रजापति , स्लाम अब्दुल कादिर, स्वामीनाथ, तबारक, अल्हम, हीरा, शौकत धर्मेंद्र सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे.