अब्दूल हफीज शेख/ संवाददाता
महराजगंज:- भारत नेपाल के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कस्बा सोनौली के प्रशासन द्वारा मुख्य मार्ग पर अभियान चलाकर दुकानदारों को नाली तक अतिक्रमण हटाने की चेतावनी के साथ अपील किया।
सोमवार को सोनौली कस्बे के मुख्य मार्गो के नालियों से अतिक्रमण हटाने व सामने लगी बाइकों को पार्कों में लगाने की हिदायत दी गई। बताते चलें कि नगर पालिका प्रशासन पुलिस प्रशासन संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चला कर लोगों को आगाह किया।
इस अभियान से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। प्रशासन के लोगों ने सोनौली कस्बे के राम जानकी मंदिर चौराहे से अतिक्रमण हटाओ की शुरुआत की और कहा कि नाली से अतिक्रमण हटा लें। नगर पंचायत द्वारा किए गए अलाउंस में यह भी कहा गया की नालियों पर ठेला खुमचा लगाने वाले दुकानदार एसएसबी रोड पर दुकान लगाएं।
बाइक स्टैंड पर रखें, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग जाम न हो। दुकानदारों को प्रशासन ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर नाली से अतिक्रमण नहीं जाता तो प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण अभियान में तहसीलदार नौतनवा अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सनौली राहुल यादव थाना अध्यक्ष सनौली अभिषेक सिंह चौकी प्रभारी सोनौली अंकित सिंह नगर पंचायत सोनौली वरिष्ठ लिपिक संजय श्रीवास्तव सहित समस्त नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे।