संवाददाता/राहुल मिश्रा
महराजगंज: तमाम कयासों/अड़चनों के बीच खास बातचीत में गड़ौर मिल के श्री विश्वामित्र सिंह (महा-प्रबन्धक गन्ना) ने बताया कि हमारी चीनी मिल सत्र 2023-24 में गन्ना पेरायी हेतु 90% तैयार है।
उन्होंने कहा कि भुगतान के समबंध में श्री सिंह ने बताया कि तकरीबन 1.92 लाख रु के भुगतान का चेक हमारे पास आ गया है। उपरोक्त भुगतान के पश्चात किसानों का बकाया शून्य हो जाएगा और हमारी चीनी मिल 20 नवंबर को पेरायी शुरू कर देगी ।