अब्दुल हफीज शेख/संवाददाता
महराजगंज: गोरखपुर -सोनौली मार्ग पर ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, एन एच 24 हाईवे पर काली मंदिर के सामने एक ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर मौजूद स्थानीय पुलिस एंबुलेंस बुलाकर स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां पर डॉक्टरों ने उक्त व्यक्ति को मृत्यु घोषित कर दिया। बताते चलें उक्त व्यक्ति रमेश पांडे नेपाल के मेडिकल कॉलेज से नाइट ड्यूटी करके वापस नौतनवा जा रहा था कि काली मंदिर के सामने जैसे पहुंचा, पीछे से एक ट्रक ने जोरदार ठोकर मारी।
महराजगंज: घुघली में ई-रिक्शा चालकों से स्टैंड वसूली पर जमकर हंगामा, थाना प्रभारी सुलझाएंगे मामला
जिससे बाइक सवार डिवाइडर से टकराकर गिर गया और पलट के पहिया के नीचे आ गया, जिससे बुरी तरह घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियो का कहना है कि पुलिस प्रशासन और वहां के कुछ लोग एंबुलेंस बुलाकर उपचार के लिए भेजा। जहां पर डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया।