अनुराग जायसवाल/ संवाददाता
महराजगंज : घुघली नगर में आज ई रिक्शा चालकों ने समाजसेवी अखिलेश मौर्य के साथ स्टैंड वसूली को लेकर जोरदार हंगामा किया। जो काफी देर चलता रहा। ई रिक्शा संचालक अपने ई रिक्शा को लेकर नगर पंचायत कार्यालय पहुंच गए और नगर के 3 किमी के परिक्षेत्र में ई रिक्शा संचालित करने के लिए स्टैंड की वसूली नही लेने की बात कही, जिस पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने सहमति प्रदान की और कहा कि नगर पंचायत के 3 किमी के परिक्षेत्र में में ई रिक्शा संचालित करने पर स्टैंड नही लिया जाएगा।
जिस पर स्टैंड चालको ने कहा कि ई रिक्शा चालक 3 किमी के परिक्षेत्र में छूट देने पर ये 20 किमी तक यात्रा करने लगेंगे। अतः इनसे 3 किमी के परिक्षेत्र से बाहर जाने पर स्टैंड लिया जाएगा, जिस पर फिर दोनो पक्षों में कहासुनी होने लगी की बात नगर पंचायत के परिक्षेत्र की हो रही है।
मामले को बिगड़ता देख ये निर्णय लिया गया की कल घुघली थानाध्यक्ष के साथ बैठ कर इस मामले को सुलझाया जाएगा जिस पर दोनो पक्षों ने सहमति प्रदान की।