अब्दुल हफीज/ संवाददाता
महराजगंज: भारत-नेपाल सोनौली सीमा पर तस्करों का तस्करी करने का नया- नया फंडा सामने आ रहा है। भारत- नेपाल नौली बॉर्डर पर SSB के जवानों के द्वारा रूट चेकिंग के दौरान दिल्ली टू काठमांडू चलने वाली बस से दो महिलाओं के पास 14 बैग से लाखों रुपए का रेडीमेड कपड़ा जब्त की गई है।
जिसकी कीमत लाखों रुपए से ऊपर बताई जा रही है। SSB के जवानों ने दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुट गई। पूछताछ में दोनों महिलाओं ने अपना नाम कंचन गुरुग और सुनीता गुरुंग निवासी नेपाल बताया।
SSB असिस्टेंट कमांडेड अमित कुमार ने बताया की ड्यूटी पर जांच के दौरान भारत से नेपाल जा रही बस में दो महिलाओं के पास से 14 बैग से रेडीमेड कपड़े बरामद हुए, जिसे सीज कर अग्रिम कार्रवाई किया जा रहा है।