अनुराग जायसवाल/ संवाददाता
महराजगंज: महाराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र के ग्रामसभा बिरैचा में आज भारतीय किसान संघर्ष समिति की संगठनात्मक बैठक आयोजित हुई, जिसमे मुख्य अतिथि के रुप में भारतीय किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीदेव उपाध्याय रहे।
उन्होने कहा कि काफी लंबे समय से गन्ना किसानों का भुगतान लंबित है। यदि जल्द से जल्द गन्ना किसानों का भुगतान नहीं होता है तो किसान व्यापक संघर्ष के लिए पीछे हटने वाले नहीं है। सरकार किसानों का लंबित भुगतान जल्द से जल्द करे नही तो किसान आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।
महराजगंज: परसामलिक थाने के आधा दर्जन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, विभाग में हड़कंप
इसके साथ ही उन्होने कहा की यह सरकार किसानों के लंबित भुगतान, बिजली, पानी की समस्याओं को करने में विफल है सरकार की इस विफलता से किसान सरकार के विरोध मे लामबंद हो रहा है।
सरकार को किसानों से जुड़ी समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान कराना होगा इसके बाद भारतीय किसान संघर्ष समिति की पूनम शर्मा तथा सरिता दुबे ने नारी शक्ति को बढ़चढ़ कर संगठन में हिस्सा लेने का आह्वाहन किया। इस दौरान भारतीय किसान संघर्ष समिति के तमाम कार्यकर्त्ता मौजूद रहें