लखनऊ: सीएम योगी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान कई जिलों के कप्तान को सीएम ने फटकार भी लगाई।
- चंदौली, ललितपुर, कासगंज के कप्तान को फटकार
- बलरामपुर, महोबा के कप्तान को CM ने लगाई फटकार
- प्रयागराज कमिश्नर से मुख्यमंत्री योगी नाराज
- एनेक्सी में सीएम योगी की बड़ी समीक्षा बैठक जारी
- अच्छा प्रदर्शन वाले 10 थानों में हरदोई के 5 थाने शामिल
- कोतवाली सिटी हरदोई टॉप 10 थानों में पहले नम्बर पर
- कोतवाली देहात हरदोई टॉप 10 थानों में तीसरे नम्बर पर
- हरदोई का शाहबाद थाना,पिहानी थाना टॉप 10 में शामिल
- औरैया,अंबेडकरनगर के कप्तान को सीएम ने फटकार लगाई
- प्रयागराज के बाद महाराजगंज की भी परफॉर्मेंस खराब
- सीएम योगी ने प्रयागराज कमिश्नर से नाराजगी जाहिर की।
- हापुड़ लाठीचार्ज मामले और सुल्तानपुर में हुई घटना पर बेहद नाराज दिखे।
टॉप 10 सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले सर्कल। बदायूं का दातागंज, फिरोजाबाद का सिरसागंज, अलीगढ़ का छर्रा,अयोध्या नगर, डेरापुर कानपुर देहात,सीसामऊ कानपुर शहर, नौगढ़ सिद्धार्थनगर,सदर फिरोजाबाद, कानपुर शहर का अनवरगंज भी टॉप 10 में शामिल।
सबसे खराब फिसड्डी क्षेत्राधिकारियों के सर्कल की सूची। कोतवाली कानपुर शहर, बरहज देवरिया,मिल्कीपुर अयोध्या, सैदपुर गाजीपुर,राजापुर चित्रकूट, खेकड़ा बागपत, कैसरबाग लखनऊ, फतेहाबाद आगरा,सलेमपुर देवरिया का प्रदर्शन सबसे खराब