संवाददाता/धीरज प्रजापति
महराजगंज। नौतनवा। कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय रतनपुर नौतनवा में बेटी दिवस बड़े ही हर्षोहुल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में सेवा भारती के नौतनवा जिले के अध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा ने कहा कि -आज बेटियां किसी भी मामले में बेटों से कम नहीं।
उन्होंने कहा कि हर दिशा में वह निरंतर आगे बढ़ रही है, हर माता -पिता कों बेटियों का उनको आगे बढ़ाने में हर सम्भव मदद करने की आवश्यकता है।
ये भी पढ़ें महराजगंज: ट्रेन की चपेट मे आने से अधेड़ की दर्दनाक मौत
उक्त कार्यक्रम में सेवा भारती के संगठन मंत्री -संदीप सिंह ने कहा कि बेटी आज हर सेक्टर चाहे रेलवे हों, चाहे और भी स्थान हों हर जगह आगे उनको सम्मान देने की आवश्यकता है।
उक्त कार्यक्रम में कस्तूरबा गाँधी विद्यालय की श्री मति चन्द्र प्रभा, रेनू लता ने भी अपना उदबोधन दिया!