कार्तिकेय पाण्डेय/संवाददाता
पनियरा :पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा तेंदूअहिया में वुधवार को सुबह एक 40 वर्षीय व्यक्ति की बिजली के करंट की चपेट में आने से मौत का मामला सामने आया है. परिजन घायल व्यक्ति को अचेत अवस्था में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा लेकर पहुंचे. जहां ड्यूटी डॉक्टर ने स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक तेंदूअहिया गाँव के निसई शर्मा का 40 वर्षीय पुत्र ज्ञानचंद शर्मा अपने घर में सुबह स्नान के लिए मोटर का बिजली तार विद्युत बोर्ड में लगाकर स्नान करने के लिए चले गए. स्नान करके लौटे और विद्युत बोर्ड से जैसे ही बिजली का तार निकालने का प्रयास किया उसी दौरान करंट की चपेट में आ गए। जिससे घटनास्थल पर ही वह बुरी तरह से झुलस गए।
और अचेत होकर जमीन पर गिर गये. आनन फानन में परिजन इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने डाक्टरी परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि मृतक ज्ञान चंद्र के चार बच्चे हैं जिसमें दो बेटी और दो बेटा हैं। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पनियरा पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है।प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया की लास पोस्टमार्डम के लिए भेजी जा रही है