राहुल मिश्रा/संवाददाता
महराजगंज:-समाजवादी लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष अभिषेक यादव द्वारा पूरे प्रदेश में देश बचाओ देश बनाओ अभियान के माध्यम से साइकिल यात्रा निकाला जा रहा है इसी कड़ी में 04/10/2023 को यह साईकिल यात्रा महाराजगंज जनपद में प्रवेश किया साईकिल यात्रा के जनपद में प्रवेश करने पर सपाइयों ने जोरदार स्वागत किया।
जिसके बाद 05/10/2023 को जनपद के सिसवा विधानसभा क्षेत्र में जिला सचिव सतीश यादव और पूर्व मंत्री सुशील टीबड़ेवाल के नेतृत्व में सपाइयों ने सिसवा विधानसभा क्षेत्र में साइकिल यात्रा निकाला जिसके बाद पूर्व मंत्री सुशील टीबड़ेवाल ने कहा कि यह साईकिल यात्रा भारतीय जनता पार्टी के डबल इंजन की सरकार को 2024 के लोकसभा चुनाव में जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए निकाली गई है यह साइकिल यात्रा पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा व ताकत भरने का काम कर रही है