महाराजगंज:- पुलिस अधीक्षक ने फिर चलाया तबादला एक्सप्रेस कई इधर से उधर
अनुराग जायसवाल /संवाददाता
महाराजगंज:- जिले में पुलिस अधीक्षक ने किया पुलिस विभाग में फेर बदल। वैसे तो इन दिनों पूरे प्रदेश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तबादला एक्सप्रेस चल रहा है, जिसके जद में जनपद के जिलाधिकारी के साथ कई पुलिसकर्मी भी आए है।
बीते दिनों पुलिस महकमे में बड़े तबादले, किए गए थे जिसमे महराजगंज से सात SHO का गैर जनपद तबादला हुआ था, कोठीभार थानेदार सुनील राय, संजय दुबे, ध्यान सिंह चौहान,अरविंद कुमार यादव, गुलाब यादव और विनोद यादव को भेजा गया था जिसके बाद आज पुलिस अधीक्षक ने निम्न पुलिस कर्मियों का तबादला कर दिया है.
1. आईजीआरएस प्रभारी- निरीक्षक ओमप्रकाश यादव को वाचक पुलिस अधीक्षक
2 मीडिया सेल प्रभारी – निरीक्षक देवेंद्र लाला को – आईजीआरएस प्रभारी
3. उ०नि० विजय द्विवेदी- प्रभारी स्वाट से पीआरओ प्रथम
4.उ०नि० ओमप्रकाश गुप्ता -चौकी प्रभारी नौतनवा से पीआरओ द्वितीय
5.उ०नि०रोहित कुमार सिंह -पीआरओ प्रथम से प्रभारी मीडिया सेल
6.उ०नि० दिलीप कुमार- पीआरओ द्वितीय से चौकी प्रभारी जेल थाना कोतवाली
7.उ०नि०देवेंद्र मल्ल- स्वाट टीम से प्रभारी स्वाट टीम
8. हे०का० रमेश यादव थाना श्यामदेउरवा से एस०पी०ओ० कार्यालय
9. का० विनोद यादव थाना फरेंदा से थाना बृजमनगंज
10. का०मनीष यादव सीसीटीएनएस कोतवाली से सीसीटीएनएस थाना श्यामदेउरवा
11. म० का० डिम्पल यादव कोतवाली से थाना सोहगीबरवा