महाराजगंज:- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर केन्द्रीय वित्त राज्य पंकज चौधरी ने सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया के साथ जिला परिषद् महाराजगंज में बने बापू की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
साथ ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सदर ब्लॉक परिसर में साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया तथा महराजगंज सदर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया एवं जनसंवाद कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
इस पूरे अभियान के दौरान जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, नगर पालिका परिषद महाराजगंज के निवर्तमान अध्यक्ष कृष्णगोपाल जायसवाल, प्रमुख सदर सोनी कश्यप, प्रमुख प्रतिनिधी विवेक गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह आदि मौजूद रहे