अनुराग जायसवाल/संवाददाता
महाराजगंज:– घुघली विकास खण्ड परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती आज दो अक्टूबर को घुघली ब्लाक परिसर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ जयंती मनाई गई। दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्पार्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
इस दौरान ब्लाक परिसर में ब्लाक प्रमुख रीता जयसवाल के द्वारा ध्वजारोहण किया गया और मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत घुघली विकास खण्ड के हर ग्राम सभा से तिरंगा कलश में इकठ्ठा किया गया मिट्टी और चावल को ब्लाक परिसर में स्टोर किया गया।सोमवार दो अक्टूबर 2023 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के शुभ अवसर पर ब्लाक प्रमुख रीता जायसवाल ने रिजर्व ब्लाक परिसर घुघली में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर वहां मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता व सत्यनिष्ठा के साथ राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ दिलाई तथा उनके विचारों का अनुकरण करने व उनके आदर्शो पर चलने के बारे में बताया।
खण्ड विकास अधिकारी मनोज कुमार ने “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी” व “पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री” के चित्रों का लोकार्पण एवं माल्यार्पण कर नमन किया । इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में इन महापुरुषों के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र निर्माण में उनके अतुल्य योगदान को याद करते हुए वहां मौजूद लोगों को उनके सम्पूर्ण जीवन से प्रेरणा लेकर उनके द्वारा दिखाए गए सत्य, अहिंसा, सद्भाव, भाईचारा, परिश्रम व सदमार्ग के रास्ते पर चलने की अपील करते हुए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सत्य, अहिंसा व सदमार्ग पर चलते हुए राष्ट्र की एकता, अखंडता, संप्रभुता व सुरक्षा हेतु अपना योगदान करने की शपथ दिलाई । इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी मनोज यादव, एडियो एजी केदारनाथ द्विवेदी, रामसूरत सिंह, छोटे लाल पांडे जी, बैजनाथ गुप्ता,व घुघली ब्लाक के समस्त ग्राम सभा के प्रधान गण,समुह कि महिलाएं ब्लाक के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।।