अब्दुल हाफिज शेख/संवाददाता
महराजगंज: नगर पंचायत सोनौली के प्रेम नगर कॉलोनी से अवैध रूप से नेपाल जा रहे भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर को सोनौली पुलिस ने गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चल रहे तस्करी मादक पदार्थ के रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है, जिसके क्रम में थाना अध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह के अगुवाई में स्थानीय थाना पे पुलिस टीम का गठन किया गया है।
टीम द्वारा निरंतर संदिग्ध व्यक्ति और वाहन की चेकिंग किया जा रहा है। आज वाहन चेकिंग के दौरान प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस व SSB की संयुक्त टीम द्वारा आज सोमवार को सुबह करीब 10:00 बजे कस्बा सोनौली के प्रेम नगर कॉलोनी से प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन की तस्करी करके नेपाल राष्ट्र ले जा रहे सामग्री को पकड़ा।
अभियुक्त शैलेश साहनी पुत्र नारद निवासी परसा सुमाली टोला बसंतपुर थाना सोनौली जनपद महाराजगंज उम्र करीब 23 वर्ष के पास से एक प्लास्टिक के थैली में 260 एम्पुल केयर जैक डायजापाम इंजेक्शन व 255 एम्पुल बोरोफिन इंजेक्शन सहित बरामद कर युवक को हिरासत में लिया।
बरामद नशीले पदार्थ के आधार पर थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 149/2023 धारा 8/21/23 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय महाराजगंज भेज दिया गया।