महराजगंज: 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी एवं लाल वैद्य शास्त्री की जयंती पर आज विश्व शांति निकेतन कॉलेज, भलुही में महापुरुषों के चित्र पर पुष्प नक्षत्र कर एवं आश्रम परिसर में वृक्षरोपण कर पनेरा विधानसभा क्षेत्र के सहयोगी ज्ञानेंद्र सिंह के मीडिया सलाहकार कौशल शास्त्री ने एवं मित्र के निर्माता चंद्रकांत पांडे ने जयंती मनाई।
इस अवसर पर प्रमुख मीडिया प्रभारी कौशल शास्त्री ने कहा कि, मेरे लिए यह बहुत गौरव का क्षण है जो मैं इस अवसर पर अपने विद्यालय में हूं जहां मैं स्वयं पढ़ता हूं, शिक्षक वर्ष का वर्ष हूं, वहां आज देश के महापुरुषों की जयंती पर मुख्य हूं अतिथि के रूप में अभिलेख करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
ये भी पढ़ें महराजगंज: सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपाइयों ने चलाया सफाई अभियान
उन्होंने कहा कि,मोहनदास करमचंद गांधी, एक ऐसा नाम जो विश्व में अपनी दृढ़ स्थापना के लिए सत्य के लिए अटल-अडिग और अंहिसा के रास्ते पर विजय प्राप्त करने के लिए जाता है। उनके जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए, स्कूल में छात्रों के सम्मान के बावजूद उन्होंने भारत में ब्रिटिश शासन को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। वह असाधारण बुद्धि और सिद्धांत वाले व्यक्ति थे।
ये भी पढ़ें प्रमुखसंघ महराजगंज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, CM के सामने रखी ये मांग
लाल बहादुर शास्त्री ने भी देश को आजाद कराने में कई महापुरुषों की तरह अपनी अहम भूमिका निभाई थी। वे आज़ाद भारत के दूसरे प्रधानमंत्री भी बने और भारतीय राजनीति में अपने अमित छाप छोड़े। 02 अक्टूबर को लाल वीर शास्त्री जी की जयंती है। लाल शास्त्री शास्त्री को ऐसे ही नहीं कहा जाता है गुदड़ी का लाल, विश्वसनीयता और सरलता की दी जाती है दुनिया भर में मिसाल।
इस दौरान इसमिल के निर्माता चंद्रकांत पांडे, जमील अहमद, मुकेश चौधरी सहित अन्य लोग भी शामिल रहे।