अनुराग जायसवाल/संवाददाता
महाराजगंज: प्रमुख संघ महाराजगंज के अध्यक्ष और पनियरा क्षेत्र-पंचायत प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला के नेतृत्व में प्रमुख संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं को रखा, जिसपर मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया।
पनियरा प्रमुख वेदप्रकाश शुक्ला द्वारा निम्न- मांगो को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा
1.पनियरा दुर्गा मंदिर से अकट्हवा तक एवं खुटहा से चौरी तक मार्ग चौड़ीकरण
2.महुअवा शुक्ल टेमर पुल का निर्माण 3.भिटौली-विशुनपुरा-हनुमानगढ़ी मार्ग का निर्माण शामिल था।
घुघली क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रतिनिधी ओम प्रकाश जायसवाल ने क्षेत्र पंचायत घुघली में ब्लॉक सभागार में मिटींग हाल घुघली।
बैकुंठी घाट पर 500 मीटर RCC रोडस
मशान घाट व शवदाह निर्माण कार्य व सुंदरीकरण निर्माण की मांग को रखा।
इस दौरान घुघुली के प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश जायसवाल, परतवाल प्रमुख आनंद शंकर वर्मा, सदर प्रमुख विवेक गुप्ता, निचलौल प्रमुख प्रतिनिधि अमरीश यादव मौजुद रहे।